Board Exam की तैयारी कैसे करे-
Board Exam के नाम सुनते ही हर स्टूडेंट का मन तनावपूर्ण हो जाता है। साधारण विद्यार्थी हो या बुद्धिमान सभी पर समान असर डालता है, क्योंकि बोर्ड एग्जाम हर स्टूडेंट का एक चुनौतपूर्ण मार्ग होता है।
तो आइए हम इस एग्जाम की तैयारी कैसे करे और कब से करे, जिससे आप इस बोर्ड एग्जाम को कॉन्फिडेंस के साथ सामना कर सकें। जिससे हर स्टूडेंट को तनाव का सामना न करना पड़े। हर स्टूडेंट को अच्छे अंक पाने के लिए पहले से योजना बनाकर अध्ययन करना चाहिए।
Board exam की तैयारी कब से करे-
बोर्ड एग्जाम की तैयारी हमें लगभग 1 वर्ष पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए। जितनी जल्दी आप एग्जाम की तैयारी शुरू करेंगे उतनी ही जल्दी आपको सिलेबस को समझने, पढ़ने में आसानी होगी, जिससे आप तनावमुक्त होकर नियमित अध्ययन कर सके।।
अगर आपके पास 1वर्ष का समय नहीं बचा है तो, कोई बात नहीं आप 3 से 4 माह में आप अपनी तैयारी कंप्लीट कर सकते है। इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे ,,,,,।।।
Board Exams के लिए आवश्यक टिप्स-
बोर्ड एग्जाम आपको ईमानदारी से अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन करने के साथ साथ नीचे लिखे नियम फॉलो करे -
📝(1) नियमित समय सारणी-
एग्जाम की तैयारी में एक नियमित समय सारणी का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आप समय का सही से इस्तेमाल करेंगे तो, आपके पास एग्जाम तैयारी के लिए बहुत समय मिलेगा ,जिससे आप सिलेबस को प्रोपर तरीके से कंप्लीट कर सकते है।समय सारणी आपको एग्जाम टाइम में अच्छी सफलता दिलाएगी। अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए समय सारणी एक उत्तम मार्ग है।।
📝(2) नियमित अध्ययन-
एग्जाम के समय आपको नियमित अध्ययन से जुड़े रहना अती आवश्यक है। आप तनाव में रहकर पढ़ाई न करे। आप सामान्य रूप से प्रतिदिन अध्ययन करते रहे सफलता आपको जरूर मिलेगी। एग्जाम से भय होने की जरूरत नहीं है, आप आत्मविश्वास के साथ नियमित पढ़ाई करते रहे। नियमित अध्ययन से आपके मन में सिलेबस के प्रति लगाव बना रहेगा ।।।
📝(3) नोटबुक-
नोटबुक हर स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी है तथा ये खासकर एग्जाम में एक अलग भूमिका निभाती है। आपके पास सभी विषय के लिए नोट बुक होना चाहिए। नोटबुक आपका एक प्रकार से अभ्यास पुस्तिका है जिसमें आप महत्वपूर्ण टॉपिक को नोट करते है। नोटबुक से आपको विषयवार पढ़ने में आसानी होती है। नोटबुक पढ़ने से समय की बर्बादी नहीं होती है। साथ ही किसी भी टॉपिक को आसानी से खोजा का सकता है। नोटबुक बनाने से आपको एग्जाम में लिखने की प्रैक्टिस हो जाती है। इस प्रकार नोटबुक महत्व पूर्ण भूमिका निभाती है।।
📝(4) एकाग्रता-
हर विद्यार्थी को अध्ययन करते समय एकाग्रचित होकर अध्ययन करना चाहिए, अगर आप एकाग्रता से पढ़ाई नहीं करेंगे तो कोई फायदा नहीं है, इससे समय की बर्बादी होगी साथ ही आपको सिलेबस पूरा समझ नहीं आएगा। इससे अच्छा यह कि आप जब भी पढ़ाई करे आपका मन शांत और एकाग्रचित होना बहुत जरूरी है। अध्ययन के समय स्टूडेंट को अन्य किसी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। एग्जाम टाइम में फैमिली, दोस्त, मोबाइल आदि को साइड में रखते हुए अध्ययन में ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए। जिससे आपको अध्ययन करते समय कोई भटकाव न हो।।।।
📝(5) प्रीवियस ईयर question paper-
आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ आप 5 वर्ष पुराना प्रश्न पत्र उठाकर देख ले, इससे आपको पता चल जाएगा कि किस प्रकार प्रश्न बोर्ड एग्जाम में पूछे जाते है। प्रीवियस ईयर क्वेशचन पेपर से तैयारी करने में आसानी होती है। पूरा सिलेबस कंप्लीट होने के बाद इसी क्वेश्चन पेपर का प्रेक्टिस करते रहे। सिलेबस पूरा होने के बाद आप अपने आपको खुद टेस्ट करते रहे, जबतक आपको संतुष्टि न मिले।।
📝(6) रिवीजन-
रिवीजन एग्जाम टाइम में बहुत महत्वपूर्ण है। बोर्ड परीक्षा के समय विषयवार रिवीजन अति आवश्यक है, क्योंकि आपको एक बार पढ़ लेने से पूरा सिलेबस याद नहीं हो जाता है। रिवीजन से किसी भी टॉपिक की पूरी तरीके से नालेज हो जाती है ।रिवीजन आप नोटबुक से करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। रिवीजन करते समय विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि वे बीच में वे नए टॉपिक उठाकर अध्ययन न करे, इससे पढ़ाई में कन्फ्यूजन बड़ जाता है। नए टोपीक से बचना चाहिए।
देखिए - sine education 2020'एक उभरता हुआ न्यू एजुकेशनल website.
।।धन्यवाद।।
Really helpful for board exam
ReplyDeleteShould post Hai
ReplyDeletelove your post
ReplyDeletePost a Comment