एस.एस.सी. एग्जाम क्या है-
वर्तमान समय को शिक्षा प्रधान युग कहा जाता है। भारतीय संविधान के अनुसार शिक्षा हर नागरिक का जन्मसिध्द अधिकार है। आज के समय में बात करें तो शिक्षा के स्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शिक्षता दर लगातार बढ़ती जा रही है। हर साल न जाने कितने लोग कंपटीशन एग्जाम दिलाते हैं, कुछ तो सेलेक्ट हो जाते हैं और आधे से अधिक फिर से बेरोजगार हो जाते हैं। यदि किसी संस्थान द्वारा 200 पोस्ट/ वैकेंसी निकलती है तो 2000 से भी ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं। आज के समय में नौकरी पाना इतना कठिन हो चुका है कि माउंट एवरेस्ट चढ़ना अब सरकारी नौकरी मिलने के अपेक्षा सरल लगने लगा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम एक नए आर्टिकल को प्रस्तुत करने जा रहे हैं- जिसमें आपको एक ऐसे एग्जाम के बारे में रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसका नाम है एसएससी। इसको ज्यादातर गांव तथा छोटे शहरों में रहने वाले छात्र युवा इन से अनभिज्ञ है। इसका नाम तो जानते हैं पर पूरी जानकारी नहीं जानते कि किस प्रकार इस एग्जाम को दिया जाता है ? इस एग्जाम के माध्यम से कौन-कौन से जॉब मिलती है ? इसका महत्व क्या है ? तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से SSC एग्जाम को समझने का प्रयास करते हैं।
SSC क्या है तथा इसका फुल फार्म क्या है-
एसएससी एक प्रकार से कंपटीशन एग्जाम है। एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff selection commission) है। इस स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का हिंदी अर्थ- कर्मचारी चयन आयोग है। 4 नवंबर सन 1970 को भारत सरकार द्वारा इस आयोग का गठन किया गया था जिसे अधीनस्थ आयोग (Sub-ordinate service commission) कहा जाता था। 26 सितंबर 1970 को अधीनस्थ आयोग के नाम को बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। जिसको आप सभी एसएससी के नाम से जानते हैं। इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है।
SSC की नौकरी क्या है-
एसएससी की सरकारी नौकरियां भारतीय स्तर पर सरकारी नौकरी के क्षेत्र में खासतौर पर पसंद की जाती है। एसएससी अपने माध्यम से हर साल हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करती है। एसएससी की योजनाए भारत का एक ऐसा माध्यम है जिसके अंतर्गत हर साल विभिन्ना डिपार्टमेंट में भर्ती करायी जाती है। इन भर्तियों के लिए अलग-अलग एग्जाम कंडक्ट कराए जाते हैं जो क्वालिफिकेशन (योग्यता) के एकोडिंग होती है। जैसे- CGL, CHSL, JEE, CAPF, STENO, JHT, MTS & etc......
एसएससी CGL एग्जाम क्या है-
CGL का फुलफॉर्म- Combined Graduate level Examination है। इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह अपर ग्रेजुएशन स्तर का एग्जाम है। इस एग्जाम में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है तभी वह इस एग्जाम में बैठने के लिए पात्र होगा। यह एसएससी एग्जाम में सबसे बड़ा लेवल का एग्जाम है। इस एग्जाम में एसएससी के सबसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं।
योग्यताए> इस एग्जाम में आवेदन करने वाले आवेदक का किसी भी सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इसके पश्चात ही आप इस एग्जाम को दिला सकते हैं। एसएससी CGL एग्जाम को उत्तीर्ण करने के लिए आपको इंग्लिश आना आवश्यक है। इसके बिना आप इस एग्जाम को फाइट नहीं कर सकते है।
आयुसीमा> एसएससी सीजीएल में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम वर्ष- 20 और अधिकतम वर्ष-30 होना अनिवार्य है। इसके अलावा भारत सरकार के आदेशों के अनुसार आप यदि अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), पिछड़ा (OBC) वर्ग के है तो कुछ वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती।
एसएससी CGL में करियर-
एसएससी CGL के फील्ड में बहुत सारी पद उपलब्ध है। एसएससी CGL के माध्यम से मिलने वाली जॉब निम्नलिखित हैं -
- Assistant (Ministry of Railways)
- Assistant grade income tax officer
- Upper division clerk & more.........
एसएससी GHSL एग्जाम क्या है-
यह (10+2) लेवल का एग्जाम है। यह एग्जाम संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा है। CHSL का फुलफॉर्म- Combined Higher Secondary Level है। यह सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। एसएससी CHSL की परीक्षा (10+2) स्तर की परीक्षाओ में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा दी जाने वाली सरकारी नौकरी की परीक्षा में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा के अंतर्गत कई प्रकार के विभिन्न पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाता है।
योग्यताएं> इस संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं में फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आवेदन इस एग्जाम के लिए पात्र हो सकता / सकती है।
आयु सीमा> एसएससी सीएचएसएल (CHSL) में आवेदन अप्लाई करने के लिए प्रतिभागी की आयु सीमा न्यूनतम- 18 वर्ष एवं अधिकतम- 27 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक भारत का नागरिक हो। भारत नियमों के मुताबिक यदी आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग का है तो कुछ वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती है।
एसएससी CHSL में करियर-
एसएससी CHSL के माध्यम से आप निम्न पोस्ट में नियुक्त हो सकते हैं -
- Data entry operator (SEO)
- Data entry operator (Grade-A)
एसएससी JEE एग्जाम क्या है-
JEE का फुल फॉर्म- junior Engineering Examination है। इसके नाम सही स्पष्ट है कि यह इंजीनियरिंग फील्ड के अंतर्गत आने वाला एग्जाम है। इसके अंतर्गत भारत में हर साल एसएससी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसमें हर साल हजारों की संख्या में आवेदक का आवेदन करते हैं। यह एक प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अंतर्गत इंजीनियरिंग की परीक्षाएं विभिन्न शाखाओं में संपन्न कराई जाती है। जैसे- इलेक्ट्रिकल, सिविल, मेकनिकाल, केमिकल आदि।
योग्यताए> कर्मचारी चयन आयोग की JEE में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की योग्यताएं - वह किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेकनिकाल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक आदि में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा से ग्रेजुएट होना चाहिए। यह सब कंप्लीट होने पर ही आवेदक परीक्षा में शामिल हो सकता / सकती है।
आयु सीमा> आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम- 18 वर्ष तथा अधिकतम- 31 वर्ष होना अनिवार्य है। भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग जैसे समुदायों को कुछ वर्षों की आयु सीमा में छुट प्रदान करती है।
एसएससी JEE में करियर-
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा संपन्न कराई जाने वाली JEE एग्जाम के माध्यम से निम्न पोस्ट में जॉब कर सकते हैं -
- Military engineering services
- Central public works department
- Junior engineering in Civil
- Junior engineering in Mechanical
- Junior engineering in Electrical
- National technical research organisation
- Naval quantity & more........
एसएससी STENO एग्जाम क्या है-
इसका फुल फॉर्म- Stenographer है। जिसे हिंदी में आंशुलिपि, कौशल परीक्षा तथा जिसका एक प्रचलित नाम भी है जिसे शॉर्टहैंड (Short-Hand) कहते हैं। स्टेनोग्राफी में शब्दों के स्थान पर सिंबल का प्रयोग अधिक किया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनो की परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाती है। पहले चरण में मल्टीपल टाइप क्वेश्चन (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा दूसरे चरण में आपका कौशल (Skill) देखा जाता है। स्टेनोग्राफर में पोस्ट डालने के लिए ऑल इंडिया के किसी भी कोने से फॉर्म आवेदन / एप्लाई कर सकते हैं।
योग्यताए> एसएससी के तहत स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय विद्यालय से 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य है। भारत के किसी भी राज्य से आप इस फॉर्म को भर सकते हैं।
आयु सीमा> जैसे कि आपने पढ़ा होगा कि एसएससी स्टेनो की परीक्षा दो तरीकों से संपन्न कराई जाती है। इसके तहत स्टेनो में 2 ग्रेड की परीक्षाएं संपन्न होती है पहला ग्रेट सी की परीक्षा में आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा- 27 वर्ष है। स्टेनो की दूसरी ग्रेट डी की परीक्षा में प्रतिभागी की न्यूनतम एज लिमिट- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु- 30 वर्ष है। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के समुदायों को भारत सरकार के नियमों के तहत 2 से 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
एसएससी STENO में कैरियर-
एसएससी स्टेनोग्राफर में आप निम्न पद पर नियुक्त हो सकते हैं -
- Ministry of External Affairs
- Central bureau of investigation (CBI)
- Central board of direct taxation
- Armed forces headquarters (AFHQ)
- Ministry of parliamentary affairs
- Department of personnel & training & more......
एसएससी MTS एग्जाम क्या है-
MTS फुलफॉर्म- Multi-Tasking Staff है। एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एग्जाम्स में इसका भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। एमटीएस राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एग्जाम के अंतर्गत आता है। क्या आपने दसवीं क्लास पास कर लिया है और आप यदि काफी समय से बेरोजगार हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है अपने आप को एक सरकारी नौकरी के पोस्ट पर देखने के लिए। एसएससी MTS एग्जाम के माध्यम से आप कम उम्र में तथा कम पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की चाह को पूरा कर सकते हैं।
योग्यताए> प्रत्येक एग्जाम में फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यताओं को देखा जाता है ठीक उसी प्रकार एमटीएस में फॉर्म भरने के लिए आपको दसवीं पास होना अनिवार्य है इसके बाद ही आवेदक इस एग्जाम में बैठ सकता/ शक्ति है।
आयुसीमा> एसएससी MTS रिक्वायरमेंट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा- 25 वर्ष होना अनिवार्य है। इस समय भारत सरकार द्वारा कुछ समुदायों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
- अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति (ST/SC)- 5 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग समुदाय (OBC) - 3 वर्ष।
- Phy. Handicapped (SC/ST) -10 वर्ष।
- Phy. Handicapped (OBC) - 8 वर्ष।
- Ex. Serviceman (SC/ST) - 8 वर्ष से ऊपर।
- Ex. Serviceman (OBC) - 3 वर्ष से ऊपर।
एसएससी MTS में कैरियर-
एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से आप निम्नलिखित सरकारी पद पर नियुक्त हो सकते हैं -
CAPF का फुल फार्म- Central Armed Police forces है। नाम से ही स्पष्ट है कि यह नेशनल लेवल पुलिस फोर्स एग्जाम है। इसके माध्यम से आप अपने राष्ट्रीय पुलिस बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। एसएससी सीआरपीएफ में आवेदन करने के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम का उपयोग किया जाता है आफलाइन माध्यम का नहीं। इस एग्जाम के माध्यम से आप की नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर की पुलिस फोर्स के रूप में की जाती है।
योग्यताए> एसएससी सीआरपीएफ (CAPF) में आवेदन करने वाले आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (किसी भी विषय से) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा> एसएससी CAPF के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम एज लिमिट- 20 वर्ष तथा अधिकतम एज लिमिट- 25 वर्ष है। कुछ समुदाय के लिए कुछ वर्षों की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है। यदि आवेदन करने वाले आवेदकअनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति ओबीसी के समुदायों को कुछ आयु सीमा की छूट प्रदान है।
एसएससी CAPF में करियर-
एसएससी CAPF एक राष्ट्रीय स्तर पुलिस फोर्स है। जिसमें आप एक अच्छे पद पर नियुक्त हो सकते हैं। सीआरपीएफ में करियर निम्नलिखित रुप में हो सकती है -
- Border security forces (BSF)
- Central reserve Police force (CRPF)
- Central industrial security force
- Indo- Tibetan border Police (ITBP)
- Sashastra Seema Bal (SSB) & more......
एसएससी JHT एग्जाम क्या है-
JHT का फुल फॉर्म- Junior Hindi Translator है। JHT परीक्षा का आयोजन हर साल एसएससी द्वारा बड़े पैमाने पर संपन्न कराया जाता है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संस्थाओं में अनुवादक के रिक्त पदों को भरने के लिए इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी का हिंदी तथा अंग्रेजी में महारत हासिल होना चाहिए। तभी वह इस पोस्ट के लिए सक्षम होगा। यह एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसके माध्यम से आप विदेशों में तथा राष्ट्रीय लेबल में काम कर सकते हैं।
योग्यताए> सबसे पहले आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शिक्षा की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। जिसका मुख्य विषय हिंदी अंग्रेजी होना चाहिए। JHT एक फील्ड में काम करने के लिए आवेदक के पास बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है जिसके भी मुख्य विषय में हिंदी इंग्लिश का होना अनिवार्य है।
आयु सीमा> JHT एग्जाम में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष है। कुछ समुदायों को इसमें छूट प्रदान की जाती है। Exam- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग आदि।
एसएससी JHT में कैरियर-
- Central Hindi training institute
- Directorate of enforcement
- M/O housing and urban affairs
- Central secretariat official language Service & more......
Thanks sir
ReplyDeletePost a Comment