वचन (Number) क्या है ? इंग्लिश ग्रामर में नंबर का महत्व-
वचन (Number) इंग्लिश ग्रामर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नंबर इंग्लिश ग्रामर का अभिन्न अंग होता है इसके बिना इंग्लिश ग्रामर कंप्लीट नहीं माना जा सकता है। किसी भी विद्यार्थी व शिक्षक इंग्लिश ग्रामर में परिपूर्ण होने के लिए वचन (Number) को जानना बहुत जरूरी है। तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से नंबर को आसानी से समझते हैं।
Number की परिभाषा-
Defination> The word issues gives the sense of number, it is called the word. (जिस से किसी संख्या का बोध होता है उसे वचन कहते है।)
Number के प्रकार-
Singular Number> At the time that shows one is said be in the singular number. (जिस शब्द से एक का बोध होता है,उसे एकवचन कहते हैं।)
Example- boy, man, bag etc.
Plural Number> At the a time that shows more than one is said to be in the plural number. (जिस शब्द से एक से अधिक का बोध होता है,उसे बहुवचन कहते हैं)
Example- Boys, men, bags etc.
Singular से plural बनाने के नियम-
नियम(I):- साधारण शब्दा में केवल लगााकर plural बनाया जाता है।
Example- Girl-Girls,
Chair - Chairs ,
pen-pens etc.
नियम(II):- जिस शब्द के अंत में यदि 'ch,sh,s,ss ,x ' हो तो 'es' लगाकर plural बनाये जाते हैं।
Example- Banch- Banches,
Brush-brushes,
Bus - buses,
Class -classes,
Box - boxes,etc.
नियम(III):- जिस शब्द के अंत में 'O' हो और उसके पहले व्यंजन हो , उसमें es लगाकर प्लूरल बनाया जाता है।
Example - Tomato - tomatoes,
Potato - potatoes,
Buffalo- buffaloes etc.
NOTE:- इसके कुछ अपवाद भी है।
Example- Photo - photos,
Piano - pianos,
Radio - radios etc.
नियम(IV):- जिस शब्द के अंत में 'OO' रहे तो, केवल s लगाकर plural बनाए जाते हैं।
Example- Bamboo - bamboos,
Cuckoo - cuckoos etc.
sine education 2020 के फायदे।
Use A,An,The। जानिए पूरा आर्टिकल।
10th /12th बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें।
नियम(V):- जीस शब्द के अंत में 'y' रहे और उसके पहले vowel हो ,तो केवल s जोड़कर plural बनाया जाता है।
Example- Toy - toys,
Boy - boys,
Monkey - monkeys etc.
नियम(VI):- जीस शब्द के अंत में y रहे और उसके पहले consonant रहे तो 'y' को हटाकर 'ies'जोड़कर plural बनाया जाता है।
Example- City - cities,
Country - countries
Lady - ladies etc.
नियम(VII):- जिस शब्द के अंत में 'f' या 'fe' रहे तो, उसे हटाकर 'ves' जोड़कर plural बनाया जाता है।
Example- Life- lives,
Knife- knives,
Thief- thives,
Wolf- wolves etc.
NOTE:- इसके कुछ अपवाद है।
Example- Hoof- hoofs,
Proof- proofs,
Chief- chiefs,
Dwarf- dwarfs, etc.
नियम(VIII):- कुछ ऐसे शब्द है जिनको plural बनाते समय रुप ही बदल जाते हैं।
Example- Man- men,
Woman- women,
Foot- feet,
Tooth-teeth,
Child- children,
Ox- oxen etc.
नियम(IX):- जिस शब्द जिसके अंत में 'is' हो उसे हटाकर 'es' लगाकर plural बनाया जाता है।
Example- Basis- bases,
Crisis- crises,
Axis- axes,etc.
नियम (X):- कुछ ऐसे शब्द है जिनके plural और singular रूप दोनों एक समान होते हैं।
Example- Dozen-Dozen,
News- News,
Deer - Deer,
Stone- Stone, etc.
आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह पोस्ट पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
Diksha Bhaskar
ReplyDeletePost a Comment