छ.ग. में निकली पटवारियों की 301 पदों पर भर्ती | करें जल्दी एप्लाई।

 छ.ग. में निकली पटवारियों की 301 पदों पर भर्ती । करें जल्दी एप्लाई।

 

Cg Vyapam Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य में विगत कुछ वर्षों से सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पटवारी पद के रूप में सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है, क्योंकि हाल ही में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल-रायपुर द्वारा पटवारी के 301 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। 

पटवारी बनने के लिए योग्यताएं

  • सर्वप्रथम परीक्षार्थी को एक छत्तीसगढ़ का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य है किसी भी सब्जेक्ट से।
  • पटवारी के लिए आपके पास बेसिक कंप्यूटर डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थाएं / विश्वविद्यालय से बीसीए (BCA), बीएससी कंप्यूटर साइंस या BE (Bachelor of Engineering) डिग्री है तो आपको कंप्यूटर डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होगी |


आवेेेेदक की आयु सीमा 

पटवारी एग्जाम में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष है। कुछ समुदायों को इसमें छूट प्रदान की जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग आदि।



आवेदन करने की तारिख

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04/03/2022 (शुक्रवार)|

आवेदन की अंतिम तिथि  - 20/03/2022 (रविवार)|

परीक्षा की तिथि (संभवतः) - 10/04/2022 (रविवार)|
 
परीक्षा स्थान - आवेदक से संबंधित जिले में |

समय - सुबह (संभवतः)|

पटवारी परीक्षा के सिलेबस

अगर आप पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आवश्यक है कि आपको पटवारी परीक्षा के सिलेबस विशेष रूप से ज्ञात होना चाहिए। सिलेबस ही आपको परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कराएगी। पटवारी परीक्षा के अनुसार सिलेबस निम्नलिखित हैं -

Hindi> इसके अंतर्गत आपको संधि, समास, वाक्यांश तथा वाक्य त्रुटि, व्याकरण संबंधित प्रश्न मिलेंगे। जो पूरे तरीके से हिंदी व्याकरण पर आधारित होते हैं।

English> पटवारी परीक्षा में आपको इंगलिश सब्जेक्ट से रिलेटेड- Vocabulary, English grammar, Antonyms, Prases आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

Mathematics> पटवारी परीक्षा पास करने के लिए आपको गणित का बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। इसके अंतगर्त आपको दशमलव, अनुपात, औसत, तार्किक विचार, समय एवं कार्य से संबंधित प्रश्न शामिल किए जाते है।

Computer Knowledge> इस इस परीक्षा के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति अनिवार्य है। इससे संबंधी जानकारी का पता होना चाहिए। इसके अनुसार परीक्षा में बेसिक कंप्यूटर, इनपुट और आउटपुट, डिवाइस एस वर्ड प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Gk & Current Affairs> पटवारी परीक्षा में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से आधारित प्रश्न शामिल किए जाते हैं। इसके तहत आपको इतिहास, रसायन विज्ञान, भारतीय संविधान, खेल जगत, करंट अफेयर्स आदि विषय के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते हैं।


  पटवारी आवेदन तथा  परीक्षा शुल्क
  • सामान्य वर्ग (GEN) - 350/-
  • पिछड़ा वर्ग  (OBC) -250/-
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) -200/-

 
चयन प्रक्रिया 

पटवारी बनने के लिए आपको ऑनलाइन राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उनके ऑफिशल वेबसाइट cg-vyapam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
       तत्पश्चात आपको पटवारी एग्जाम पास करना होगा। परीक्षा संपन्न होने के कुछ समय पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। परिणाम घोषित होने के बाद अभियार्थी का मेरिट बेस के अनुसार पोस्टिंग की जायेगी।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post